Oppo मोबाइल में लॉकस्क्रीन और फिंगर प्रिंट कैसे लगाएं।
1) सेटिंग्स पर क्लिक करे।
2) Fingerprint face and password पर क्लिक करे।
3) Set lock screen password पर क्लिक करे।
4) आपको एक चेतावनी दिखाई देगी जिसमे लिखा होगा "अगर आप आपका Password भूल जाते है तो आप फोन अनलॉक नहीं कर पाएंगे और फ़ोन डाटा भी रिकव्हर नहीं कर पायंगे।" इस लिए आप जो भी Password रखना चाहते है उसे अच्छेसे याद कर ले या लिख ले, और Continue पर क्लिक करे।
5) आप आपकी पसंद का 6 अंकोका Password सेट कर सकते है। एक बार Password डालने के बाद आपको दोबारा पासवर्ड डालके उसे वेरिफाय करना होगा।
6) आपको एक सुचना दिखाई देगी जिसमे आपसे पूछा जायेगा "फिंगरप्रिंट पहचान के साथ अधिक तेज़ी से और सुरक्षित रूप से अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट ऐड करें" अगर आप नहीं करना चाहते तो Cancel पर क्लिक करे अन्यथा Add पर क्लिक करे।
7) आप आपकी जिस ऊँगली की छांप रखना चाहते है। उस उंगलिको आपके मोबईल के फिंगरप्रिंट सेन्सर पर रखे और हलके से प्रेस करते रहे जब तक की , आपकी फिंगरप्रिंट पुरे तरीकेसे add नहीं हो जाती।
अन्य जानकारी और इससे जुडी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे।
धन्यवाद !
0 Comments