Can not use dial pad during call Airtel network oppo f7 any suggestions Thanks in advance?

    कॉल के दौरान डायल पैड का उपयोग करते समय अगर आपको दिक्कत का सामना करना पड रहा है, तो एक आसान तरीका आज हम समझेंगे आपके पास कोनसाभी मोबाईल फोन हो आप चाहे किसीभी कम्पनीका सिम चला रहे हो आपको कॉल के दौरान डाइल पैड को इस्तमाल करने में दिक्कत नहीं अणि चाहिए। अगर आपको इस तरीके की दिक्कत पहले कभी नहीं अति थी अभी आ रही है तो भी ये तरीका काम करेगा। अगर मोबाईल फोन सॉफ्टवेयर में कुछ कमी है तो वह सॉफ्टवेयर अपडेट में ठीक हो जाती है। 

    उपाय आपको सिर्फ आपके फोन के पावर बटन को दबाये रखना है आपको दो ऑप्शन मिलेंगे रिस्टार्ट और पावर ऑफ़ आप मोबाईल को रिस्टार्ट करे कॉल के दौरान डायल पैड का उपयोग आप कर सकेंगे मोबाईल को रिस्टार्ट करने से मोबाईल के 70 फीसदी प्रोब्लेम्स अपने आप दूर हो जाते है। फिर भी आपको दिक्कत आ रही है तो मोबाईल सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर (OS ) अपडेट करे। सॉफ्टवेयर अपडेट किया हुवा है तो मोबाईल की ऑफिसियल वेब पेज पर जाकर फीडबैक दे अपनी मोबाईल कम्पनीके कस्टमर केअर नंबर ले और कम्लेंट रजिस्टर करे। 

अन्य जानकारी और इससे जुडी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे। 

धन्यवाद !