How to take screenshot in Samsung mobiles
मोबाईलफोन्स में स्क्रीनशॉट निकालना एक ऐसी सुविधा है, जिसे हम रोजाना इस्तमाल करते है। और Oppo, Vivo, Mi जैसे मोबाइल्स में हम इस सुविधा का आसानीसे इस्तमाल कर सकते है। बस अपनी 3 उंगलिया मोबाईल स्क्रीन पर स्वाइप करनेके बाद मोबाईल स्क्रीनशॉट ले लेता है। लेकिन Ssamsung के कुछ पुराने मॉडल्स में स्क्रीनशॉट निकलना दिक्कतभरा काम हो जाता है। आज हम जानेंगे Ssamsung के मोबाइल्स में स्क्रीनशॉट निकलने के कुछ अटपटे तरीके।
1) Ssamsung के कुछ पुराने मोबाइल्स में स्क्रीन के निचे एक होम बटन दिया गया है। उन फोन्स में आपको होम बटन + पावर बटन एकसाथ दबाकर एक-दो सेकेन्ड रुकना है और छोड़ देना है। मोबाईल स्क्रीनशॉट ले लेता है। (Volume button + Home Button)
2) Ssamsung Galaxy A10/A20 जैसी फोन सीरीज में आपको पाकर बटन + वॉल्यूम डाउन (मायनस) बटन एकसाथ दबाकर एक-दो सेकेन्ड रुकना है और छोड़ देना है। मोबाईल स्क्रीनशॉट ले लेता है। (Volume Down + Power Button)
अगर आपके पास Ssamsung का कोई और फोन है और आपको स्क्रीनशॉट लेनेमें दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
धन्यवाद !
0 Comments