I want to port my BSNL mobile number to Airtel when I send port message to 1900 it was failed What to do (All about Porting MNP)
मैं अपना BSNLमोबाइल नंबर Airtel को पोर्ट करना चाहता हूं जब मैं 1900 पर पोर्ट संदेश भेजता हूं तो वह विफल हो जाता है क्या करे।
पोर्टिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग करने बाद हम अपना मोबाईल नंबर बिना बदले किसी और टेलीकॉम कम्पनीमें अपना सिम चालू कर सकते है। अगर आपको किसी टेलीकॉम कम्पनीकी सर्विस या प्लान्स पसंद नहीं है, तो आप अपना नंबर दूसरी टेलीकॉम कम्पनीमें पोर्ट करा सकते है। आज हम पोर्टिंग के बारेमे पूरी जानकारी हासिल करेंगे और उसमे आने वाली दिक्कतोंका समाधान जानेंगे।
उदाहरण के तौर पर हम मानते है की हमारे पास BSNL का सिम है और हमें अच्छी सेवा नहीं मिल रही है उस कारन से हम हमारा नंबर Airtel में पोर्ट कराना चाहते है। उसके दौरान हमें निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1) आपको यह मालूम होना चाहिए की, अगर अपने आपका नंबर BSNL से Airtel में पोर्ट करा लिया तो उसके बाद 90 दिनोतक उसी नंबर को किसी और कम्पनीमे पोर्ट नहीं करा सकते। जैसे BSNL से Airtel में आपका नंबर पोर्ट करानेके बाद आपको पता चला की Jio की सर्विस Airtel से अच्छी है हम तुरंत अपना सिम Jio में पोर्ट करा लेंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है। आपको Airtel की सर्विस अगले 90 दिनोतक इस्तमाल करनीही होगी। 90 दिनोंके बाद आप चाहे तो Jio, BSNL, या Vi (Vodafone-idea) में अपना नंबर पोर्ट करा सकते है। इसी लिए समझदारिसे टेलीकॉम कम्पनीका चयन करे। 90 दिनोसे पहले आप पोर्टिंग का सन्देश 1900 पर भेजने की कोशिश करोगे तो आपको पोर्टिंग कोड मिलनेवाला नहीं है।
2) पोर्टिंग सन्देश भेजनेकेलिए आपका BSNL या जो भी करंट ऑपरेटर है उसकी सेवा शुरू होनी जरुरी है। रिचार्ज न होने के कारन अगर आपकी सेवा (incoming outgoing) खंडित की गयी है तो जरुरी रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करे। और आपका मिनिमम मेन बॅलन्स 1 रु. या उससे ज्यादा होना चाहिये। उतना चार्ज पोर्टिंग सन्देश भेजने के लिए लगता है। सेवा और बॅलन्स देखने के लिए निचे दिए गए USSD Code का इस्तमाल करे।
BSNL- *123*1# Airtel- *123# Vi(Vodafone-idea)- *121# Jio- 1299 पर मिसकॉल दे।
3) पोर्टिंग मेसेज का फॉर्मेट आपको इंग्लिश कॅपीटल लेटर में PORT टाईप करना है, एक स्पेस देकर आपका मोबाईल नंबर टाईप करना है और 1900 पर संदेश भेज देना है। अगर आपसे टाईप करने में कुछ गलती हो जाती है। तो सामनेसे Invalid text format ऐसा रिप्लाई आएगा और सन्देश कैसे टाईप करे इसकी सुचना भी उसमे होगी।
PORT<स्पेस>73XXXXXXXX
4) सभ कुछ सहीसे करने के बाद भी आपका सन्देश सेंड नहीं हो पा रहा है। तो आपके मोबाईल में जो मेसेज सेंटर नंबर है उसमे बदलाव होनेके करण आपको सन्देश भेनेमे दिक्कत हो सकती है। आप मेसेज सेटिंगमें जाकर उसे ठीक कर सकते है। अगर आपको सेटिंग्स नहीं पता है तो दूसरे मोबाईल में सिम डालकर भी आप पोर्टिंग कोड निकल सकते है।
5) 1900 पर पोर्टिंग मेसेज भेजनेके बाद आपको 1901 नंबर से एक रिप्लाई आएगा जिसमे आपका नंबर, पोर्टिंग कोड और पोर्टिंग कोड की वैधता तिथि मिलेगी उस तारीख से पहले आपको पोर्टिंग प्रोसेस पूरी करा लेनी है। अन्यथा आपका पोर्टिंग कोड एक्सपायर हो जायेगा और आपको नया कोड जनरेट करना पड़ेगा।
6) वह पोर्टिंग कोड लेकर आप नजदीकी टेलीकॉम रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर (मोबाईल सिम विक्रेता) के पास जाकर अपना सिम पोर्ट करा सकते है।
7) आपको आपके साथ ओरिजनल अपडेटेड आधार कार्ड लेकर जाना होगा यदि पहले सिम किसी और के नाम पररजिस्टर होगा तो भी आप उस सिम को अपने नाम से रजिस्टर करा सकते है। किसी और के नाम से पोर्ट कराना चाहते हो तो उन्हें अपने साथ ले जाना होगा और उनका आधार कार्ड जरुरी है। आप दूसरा भी ID प्रूफ इस्तमाल कर सकते है। लेकिन आधार कार्ड बेहतर विकल्प है। और आपकी आयु 18 साल से ऊपर होनी जरुरी है।
8) अगर आपके ID प्रूफ पर बचपन की फोटो लगी हुई है उस हालत में आपकी पोर्टिंग रद्द हो सकती है। आप दूसरा ID यूज करे या नजदीकी आधार सेंटर जाकर आधार अपडेट करे।
9) पूरी प्रोसेस होने के बाद सिम विक्रेता आपको नया सिम देगा जो 5 दिन बाद शुरू हो जायेगा और आपका पुराण सिम बंद हो जायेगा। पोर्टिंग पर कुछ ऑफर होगी तो आप विक्रेता से पूछ सकते है। आपको उसका लाभ मिलेगा।
यह नंबर पोर्टिंग (MNP) की पूरी जानकारी है। यदि और भी इससे जुड़े प्रश्न आपको परेशान कर रहे तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
0 Comments