How to Download Covid-19 Vaccination Certificate from Cowin / कोविड-19 व्हयाक्सिन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करे

आज के दौर मे हमे कही भी जाना हो तो कोविड व्हयाक्सिन सर्टिफिकेट साथ मे रखणा अनिवार्य है। आगर आपको कोविड 19 टीका लग चुका है तो आप ऑनलाइन Vaccination Certificate निकाल सकते हो मिनिटोमे। 

इस सर्टिफिकेट का उपयोग आपको रेल यात्रा, हवाई जहाज यात्रा, किसिभी सफर मे होगा आपको शॉपिंग मॉल, मुव्ही थिएटर, पेट्रोल पंप पर ईसे साथ रखणा अनिवार्य है। पुलीसकर्मी या अन्य अधिकारी जब मांग करे आपको सर्टिफिकेट दिखाना पाडेगा। मास्क के साथ साथ सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। विदेश यात्रा, जॉब या विदेश मे पाढाईकेलीए सर्टिफिकेट जरूर डाऊनलोड करे। पुरी विधी विस्तार से नीचे दी गई है।

1) लिंक पर क्लिक करे  https://selfregistration.cowin.gov.in/

2) टीका लेते समय आपका जो मोबाइल नंबर दिया गया था उसे प्रविष्ट (टाइप) करे और Get Otp पर क्लिक करे।



3) आपको मेसेज बॉक्स मे एक Otp मिलेगा उसे इंटर करे।


4) आपका नाम और बाकी जानकरी साहिसे चेक करे और Show Certificate पर क्लिक करे।


5) Download पर क्लिक करे PDF फोरमेट मे आपका Certificate Download हो जएगा।आप जहा चाहे उसे Save कर ले ।


ईसी प्रकार आप कोविड 19 Universal Pass भी डाउनलोड कर सकते असकी जनकरी अगली पोस्ट मे आपको मिल जएगी अन्य जानकरी और समस्या हो तो कमेंट करे।