Universal Pass Maharashtra Download Covid-19 / कोविड-19 युनिव्हर्सल पास महाराष्ट्र डाउनलोड कैसे करे।
आपको कोविड-19 Vaccine के 2 टीके लग चुके है और 14 दिनोका समय बीत चुका है। तो आप ऑनलाईन Universal Pass के लीये आवेदन कर सकते है। यह ध्यान रखे 14 दिनोका समय अनिवार्य है। Universal Pass आवेदन करणे के बाद 24 घंटोमे डाउनलोड कर सकते है।
इस Universal Pass का उपयोग आपको रेल यात्रा, हवाई जहाज यात्रा, किसिभी सफर मे होगा आपको शॉपिंग मॉल, मुव्ही थिएटर, पेट्रोल पंप पर ईसे साथ रखणा जरूरी है। पुलीसकर्मी या अन्य अधिकारी जब मांग करे तब आप सर्टिफिकेट की जगह Universal Pass भी दिखा सकते है। मास्क के साथ साथ Universal Pass होना भी जरूरी है। Universal Pass आवेदन की पुरी विधी विस्तार से नीचे दी गई है। प्रोसेस शुरू करणेसे पाहले जिस व्यक्ति की Universal Pass आप निकालणा चाहते है उस व्यक्ति का फोटो आपणे मोबाइल मे (साईज 3 MB से कम JPG,PNG) निकाले और क्रॉप करे।
1) लिंक पर क्लिक करे https://epassmsdma.mahait.org/login.htm
2) Universal Pass For Double Vaccinated Citizens पर क्लिक करे।
3) Vaccine / टिका लेते समय जो मोबाईल नंबर रजिस्टर कीया था वह टाईप करे और Send OTP पर क्लिक करे।4) मेसेज बॉक्स मे एक OTP मिलेगा उसे टाईप करे और Submit बटन पर क्लिक करे।
5) उस नंबर पर रजिस्टर सारे लोगोके नाम और सारी जानकारी आपको दिखाई देगी उसमेसे जिस व्यक्तिकी Universal Pass आप बनाना चाहते है। उस व्यक्ति के सामने Generate Pass पर क्लिक करे।
8) Download बटन पर क्लिक करे Pass की PDF फाईल डाउनलोड हो जएगी।
अन्य जानकारी और इससे जुडी समस्या हो तो कमेंट
बॉक्स में पूछे।
धन्यवाद !
0 Comments